कदवा ओपी के खैरपुर दुर्गा मंदिर परिसर को अतिक्रमणमुक्त कराने पहुंचे लोगों द्वारा जबरन घर तोड़े जाने व मारपीट करने की घटना के बाद गुरुवार को खैरपुर बाजार पूरी तरह बंद रहा। लोगों में इसके खिलाफ जबर्दश्त आक्रोश था। लक्ष्मीनिया कदवा के ग्रामीणों के साथ बाजार के लोगों की झड़प भी हुई थी।

जिसमें विजय साह की पुत्री डोली और अनिल जायसवाल ने बताया कि हमलोगों का मकान निजी जमीन पर है। स्थानीय लोगों ने जबर्दश्ती घर तोड़ा। डोली ने बताया कि विरोध किये तो मुन्ना मंडल ने मारपीट भी की। अनिल कुमार जायसवाल के शौचालय को तोड़फोड़ किया और उसकी बेटी के साथ भी मारपीट की।

आक्रोशित भीड़ ने कदवा थानाध्यक्ष की भूमिका पर सवाल उठाया। माले नेता रामदेव सिंह ने कहा कि मंगलवार को मुखिया अजय कुमार और सीआई अम्बिका पासवान ने जमीन नापी कराकर अतिक्रमण मुक्त कराने की बात कही तो फिर अचानक मकान को क्यों तोड़ा गया।

Whatsapp group Join