नवगछिया – नवगछिया थाना क्षेत्र के एनएच 31 स्थित तेतरी गुदड़ीया स्थान के पास बुधवार को दोपहर सड़क हादसे में चार लोग घायल हो गए हैं. दो की स्थिति गंभीर है जिसे नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल से बेहतर इलाज के लिये जेएलएनएमसीएच मायागंज रेफर किया गया है.
जानकारी के अनुसार नवगछिया की ओर से आ रहे एक ऑटो ने दूसरी तरफ से आ रहे एक मोटरसाइकिल में सीधी टक्कर दे मारी. सभी घायलों को स्थानीय लोगों ने नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भिजवाया. घायलों में बिहपुर निवासी रमन मंडल की पत्नी निशा देवी, पुर्णिया जिला के सरसी थाना क्षेत्र के लाल मोहन सिंह के पुत्र रंजन कुमार सिंह, स्व भागवत सिंह के पुत्र एसएसबी जवान पूजन सिंह के अलावा एक अज्ञात वृद्ध भी घायल हो गए.

अज्ञात वृद्ध और निशा देवी को भागलपुर रेफर किया गया है. घटना की बाबत नवगछिया में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है तो दूसरी तरफ पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है.