नवगछिया : नवगछिया में पाए गए दो कोरोना पोजेटिव मरीज में एक पुलिस पदाधिकारी एवं एक आशा कार्यकर्ता शामिल हैं. पोजेटिव पाए गए पुलिस पदाधिकारी नवगछिया थाना में पद पर पदस्थापित है. जबकि आशा कार्यकर्ता तेतरी गांव की है.
पोजेटिव पाए गए पुलिस पदाधिकारी की ड्यूटी पिछले दिनों बिहपुर के क्वारंटाइन सेंटर में था, जबकि आशा कार्यकर्ता ने सर्वे का कार्य किया था. दो दिन पहले सभी का सेंपल जांच के लिए भेजा गया था.
जिसमें दोनो की रिपोर्ट पोजेटिव आई है. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. दोनों लोगों को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भेज दिया गया है.