नवगछिया : बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, नवगछिया शाखा की बैठक में आगामी 12 मार्च को होने वाले होली मिलन समारोह, रंगीलो राजस्थान पर विचार विमर्श किया गया |
बैठक में अध्यक्ष दीनेश सर्राफ, कार्यक्रम के संयोजक संतोष यादुका, मनोज चौधरी, वरूण केजरीवाल, रवि सर्राफ सचिव विनोद केजरीवाल ने बताया कि होली के शुभ अवसर पर बालभारती विद्यालय गौशाला रोड में रंगीलो राजस्थान कार्यक्रम बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन नवगछिया द्वारा गुरुवार को संध्या 7:00 बजे से प्रारंभ होगा

जिसमें राजस्थानी नृत्य एवं लोकगीत के साथ-साथ प्रसिद्ध कॉमेडी रजनीश त्रिवेदी आ रहे हैं मौके पर दयाराम चौधरी, कमलेश अग्रवाल, मीडिया प्रभारी अशोक केडिया, कन्हैया यादुका, अशोक गोपालका, बिनोद चिरानियां, नरसिंह चिरानियां सुरेश हिसारिया, प्रमोद केडिया,विश्वनाथ यादुका विद्यासागर सर्राफ व अन्य मौजूद थे |