नवगछिया : नवगछिया में एक साथ कोरोना के 18 मरीज पाए जाने की पुष्टि हुई है. पोजेटिव पाए गए मरीजों में नगर पंचायत क्षेत्र के नाका प्रभारी सहित 11 एवं ग्रामीण क्षेत्र के सात लोग शामिल हैं. नवगछिया में एक साथ 18 लोगो के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद पूरे शहर में हड़कंप मच गया है.
अनुमंडल अस्पताल नवगछिया के उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि नवगछिया बाजार से पिछले दिनों मिले एक कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए लोगों की सैम्पलिंग की गई थी. उक्त मरीज के चेन से जुड़े अधिकांश लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. पॉजिटिव आए लोगों में 8 साल की एक बच्ची और 10 साल का एक बच्चा, 69 साल का वृद्ध तथा तीन महिलाएं भी शामिल हैं.

नवगछिया शहरी क्षेत्र में नोनिया पट्टी, मक्कातकिया, विषहरी स्थान रोड के कुल 11 लोग शामिल हैं. जबकि नवगछिया ग्रामीण क्षेत्र के श्रीपुर गांव से दो तथा कदवा गांव से दो और नगरह गांव से एक एवं रंगरा ओपी के भवानीपुर के दो मरीज शामिल है. स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा सभी 18 मरीजों को आइसोलेशन के लिए भागलपुर मायागंज अस्पताल भेज दिया गया है.