नारायणपुर : भवानीपुर ओपीक्षेत्र के मधुरापुर में सोनू ज्वेलर्स के व्यवसायी अनंत पोद्दार से सोमवार की दोपहर करीब साढ़े बारह बजे हथियार से लैस होकर चार की संख्या में बदमाश आ धमके। घटना के बारे में अनंत पोद्दार ने भवानीपुर पुलिस ओपी में दो नामजद तीन अज्ञात के खिलाफ आवेदन दिया है।
दिये गए आवेदन में अनंत ने कहा गया कि मधुरापुर वासी अरुण यादव के पुत्र बिट्टू और सिट्टू यादव हथियार से लैस होकर अपने साथी के साथ अपाचे मोटरसाइकिल से दुकान पर आ धमका। दुकान पर आकर बिट्टू ने स्वर्ण व्यवसायी अनंत पोदार से गाली गलौज करके मारपीट किया। मारपीट करते हुए देशी कट्टा सटाकर चार लाख की रंगदारी मांगा।
रंगदारी माँगते हुए कहा कि रकम नहीं देने पर वापस आकर जान से मार दूँगा। सूचना पर भवानीपुर ओपीध्यक्ष नीरज कुमार,एएसआई रवि कुमार दल के साथ दुकान पर पहुंचकर घटना के बारे में व्यवसायी से जानकारी लिया। आवेदन प्राप्त होने पर घटना के बारे में प्राथमिकी दर्ज कर।लिया गया है।
