मारवाड़ी समाज की महिलाअाें की आेर से सोलह दिनों से की जा रही गणगौर पूजा का समापन शुक्रवार को हो गया। इसके पूर्व महिलाअाें ने गणगाैर की मूर्ति बना कर पूजा-अर्चना की। परिवार की सुख-समृद्धि के लिए मंगल कामना की। 11 मार्च से महिलाएं और कुंवारी लड़कियां गणगौर की पूजा कर रहीं थीं।
गणगौर का पूजन कर रहीं महिलाओ ने बताया कि परिवार की सुख-समृद्धि और पुत्र की दीर्घायु की को लेकर यह व्रत किया गया था। महिलाएं परिवार अाैर पति की लंबी अायु की कामना के लिए पूजा करतीं है, जबकि कुंवारी लड़कियां अच्छे पति की कामना के लिए गणगाैर पूजा करती हैं।

कोरोना वायरस से बचाव और लॉकडाउन होने से महिलाओं ने घर पर ही गंगाजल छिड़क कर गणगौर का विसर्जन किया। महिलाओ ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए महिलाओं ने अपने घरों पर गणगौर की पूजा-अर्चना की गणगौर का पूजन कर गौशाला में विसर्जन किया।