भागलपुर-मधेपुरा स्टेट हाइवे पर मधेपुरा जिले के भटगामा के पास अर्धनिर्मित पुल और सड़क मंगलवार रात ध्वस्त हो गयी। इस कारण भागलपुर से मधेपुरा का संपर्क भंग हो गया है। कोसी नदी के पानी के दबाव के कारण पुल और सड़क ध्वस्त हुई है।

बुधवार को बताया गया कि छह माह से पुल निर्माण का कार्य चल रहा था। बाढ़ से पूर्व पुल को चालू करना था। अचानक कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि से पानी का दबाव बढ़ गया। कोसी का पानी नवगछिया के ढोलबज्जा-कदवा होते हुए भटगामा तक जा पहुंचा।

पानी का दबाव पड़ने से पुल और सड़क टूट गयी। बाढ़ का पानी ढोलबज्जा, कदवा एवं मधेपुरा के चौसा के कई गांवों में घुसने लगा है। सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। अधिकारियों ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन पानी का बहाव तेज होने के कारण तत्काल किसी भी तरह का बचाव कार्य नहीं हो सकता है।

Whatsapp group Join