नवगछिया – रंगरा थाना क्षेत्र के मदरौनी गांव में आग लगने से चंदेश्वरी सिंह एवं लाल बहादुर सिंह के घर जल गए. आगजनी में दो मोटरसाइकिल, एक साइकिल, एक फ्रिज, गोदरेज सहित खाने-पीने की वस्तुएं, कपड़े, अनाज के अलावे ₹30000 नगदी जलकर खाक हो गए ।
आग लगने की घटना के कारणों के बारे में पता नहीं चल पाया है. आग लगने के बाद स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया. सूचना मिलने पर राजस्व कर्मचारी द्वारा घटनास्थल का जायजा लिया गया. इस बाबत रंगरा सीओ जितेंद्र कुमार राम ने बताया कि पीड़ित परिवार को सरकारी राहत मुहैया कराई जाएगी.
