नवगछिया : भाजयुमो नेताओं ने सिक्किम के गवर्नर को दिया नवगछिया आने का न्योता -Naugachia News

नवगछिया : नवगछिया के भाजयुमो नेताओं ने सिक्किम के गवर्नर माननीय गंगा प्रसाद चोरसिया जी से मिलकर नवगछिया आने का आमंत्रण दिए. भाजयुमो के जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह कुशवाहा ने कहा कि उन्होंने आमंत्रण को स्वीकार भी किया. उन्होंने नवगछिया के बारे में बहुत जानकारी लेकर कहा कि नवगछिया से उनकी कई यादें जुड़ी हुई हैं.
नवगछिया मेरे दिल में बसता है. कई बार नवगछिया आने का सौभाग्य मिला है, नवगछिया के लोगो का प्यार हमेशा याद आता हैं. राज्यपाल मानयीय गंगा प्रसाद चौरसिया से मिलने वाले में नवगछिया भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अजय कुशवाहा, जिला मीडिया प्रभारी गौरव झा, मनीष झा, लक्ष्मण छेत्री शामिल थे. नवगछिया से सिक्किम गए सभी नेताओं का वहां के राज्यपाल ने सम्मानित भी किया.