नवगछिया| बुधवार की दोपहर 3 बजे रैक प्वाइंट नवगछिया से ट्रैक और ट्रैक्टर अप और डाउन दोनों तरफ से चलने के कारण नवगछिया की लाइफ लाइन सड़क पूरी तरह जाम हो गई। जिससे रेलवे पूर्वी केविन पर जाम लग गया। बीच पटरी पर ट्रैक्टर और ट्रक खड़े थे। इसकी बीच अप राजधानी गाड़ी रेलवे ट्रैक पर आ गई, यह देख अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।

बीच पटरी पर गाड़ी होने से बूम भी नहीं लग पाया। यहां तक कि आपातकालीन स्लाइड बूम फाटक भी नहीं लगा। गेटमैन की सूझबूझ से राजधानी गाड़ी को लाल झंडी दिखाकर दूर में खड़ी किया गया। उसके बाद स्लाइड बूम लगाने के बाद राजधानी गाड़ी पास हुई।

उसके बाद अप एंड डाउन मालगाड़ी भी कोई भी निकाला गया, इसके बाद स्थिति सामान्य हुई। खास करके लगन के मुहूर्त पर बाजार जाने के लिए लोगों की भीड़ थी। घंटों इंतजार करना पड़ा।

Whatsapp group Join

यातायात सुगम होने के बाद सभी अपने गंतव्य स्थान की ओर चले। गौर हो कि यह कोई नई बात नहीं है इस तरह की कई बार हादसा होने से बाल-बाल बचे हैं।लेकिन फिर भी अब तक प्रशासन इस पर कोई ठोस पहल नहीं किये है।