नवगछिया : बाल भारती स्कूल की स्नेह ने नवगछिया का नाम किया रोशन, बनी राजस्व अधिकारी-Naugachia News

गोपालपुर – पीएचसी गोपालपुर से दो दिन पूर्व सेवा निवृत्त अ चिकित्सा सहायक सुभाष कुमार घोष की पुत्री स्नेहा सत्यम ने बीपीएससी में पहली ही परीक्षा में बाजी मारी और राजस्व अधिकारी के रूप में पोस्टिंग हुई.
श्री घोष ने बताया कि स्नेहा ने बाल भारती से मैट्रिक व मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय से स्नातक की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण कर बैंक पीओ की परीक्षा पास की .माँ के निर्देश पर बैंक की नौकरी छोड कर बीपीएससी में सफलता हासिल किया.