एसपी के निर्देश पर गुरुवार को नगर पंचायत द्वारा पूरे बाजार में माइकिंग कराकर दुकानदारों से सड़क और किये गए अतिक्रमण को हटाने के लिए कहा गया। यह भी कहा गया कि अगर अतिक्रमण नहीं हटायेंगे तो सामान जब्त कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। माइकिंग के दौरान नवगछिया पुलिस भी साथ-साथ थी। माइकिंग के बाद बाजार में अफरातफरी मच गई। लोग अपने-अपने दुकानों के आगे लगे सामान को हटाने लगे। देखते ही देखते सड़कें चौड़ी हो गयीं।

अतिक्रमण हटाने में नगर पंचायत कर रहा है सहयोग: बाजार से अतिक्रमण हटाने में नगर पंचायत भी सहयोग कर रहा है। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रेमसागर उर्फ डब्लू यादव, पार्षद मुन्ना भगत सहित अन्य पार्षद घूम-घूमकर दुकानदारों से सड़क पर किये गए अतिक्रमण को हटाने के लिए अनुरोध कर रहे हैं। अध्यक्ष प्रतिनिधि ने बताया कि दुकानदार अपने से अतिक्रमण हटा रहे हैं। सड़कें चौड़ी हो रही हैं। जहां जरूरत पड़ती है, वहां जाकर दुकानदारों को समझाकर अतिक्रमण हटवाया जा रहा है।