नवगछिया : नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी दुर्गा स्थान के पास 14 नंबर सड़क पर नवगछिया पुलिस में जांच के क्रम में दो अपराधी को एक लोडेड देशी पिस्तौल एवं दो गोली के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में एकचारी थाना क्षेत्र के रानी दियारा निवासी सन्नी कुमार मंडल पिता जाजो मंडल एवं विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के साहेबगंज निवासी प्रेमराज पिता महेश तांती शामिल है. नवगछिया थानाध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा की गई कार्रवाई में पुलिस को यह सफलता मिली है.
नवगछिया थाना अध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा ने बताया कि सूचना मिली थी कि दो अपराधी नवगछिया में अपराध की घटना को अंजाम देने के उद्देश्य सेआए हुए हैं. दोनों अपराधी तेतरी दुर्गा मंदिर के पास गतिविधि कर रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस टीम के द्वारा कार्रवाई की गई. पुलिस टीम में ने इस दौरान तेतरी दुर्गा मंदिर 14 नंबर सड़क पर चेकिंग अभियान शुरू किया गया. इस दौरान दोनों अपराधी पुलिस को देखकर भागने लगे जिसे पुलिस बल द्वारा खदेड़ कर पकरा लिया.

दोनों की तलाशी लेने पर सन्नी कुमार मंडल के पास से एक लोडेड देशी पिस्तौल एवं प्रेमराज के पास से दो गोली बरामद किया गया. हथियार व गोली बरामद होने के बाद दोनों अपराधियों को पुलिस द्वारा मौके पर गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष ने कहा कि इस संबंध में नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. दोनों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया.