नवगछिया : पुलिस के हत्थे चढ़े लत्तीपुर की मुखिया के पिता पर गोलीबारी करने वाले अपराधी -Naugachia NEws

लत्तीपुर उत्तर पंचायत की मुखिया अनिता देवी के पिता अर्जुन ततमा को गोली मारने वाले अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस को यह कामयाबी बुधवार की रात संयुक्त छापेमारी में मिली। पुलिस ने विजय यादव गिरोह के इन्द्रदेव यादव, अजय यादव, फुटुस यादव, मंटा यादव, पप्पू यादव व सूरज यादव को गिरफ्तार किया है। ये सभी कुख्यात बताए जाते हैं और इन पर रंगदारी, लूट, डकैती व एससीएसटी एक्ट, आर्म्स एक्ट का पहले से मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने खगड़िया के गोगरी के धुरिया के कुख्यात फुटुस और अजय को लत्तीपुर गांव से इंद्रदेव यादव के घर से उठाया, ये तीनों किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। इसके बाद पुलिस ने खरीक के बगड़ी गांव से मंटा गिरोह के कुख्यात मंटा यादव, पप्पू यादव, व सूरज को उठाया। इन तीनों पर खरीक व बिहपुर थाने में रंगदारी व गोलीबारी के गई मामले दर्ज हैं। इसका खुलासा बिहपुर थाने में गुरुवार को एसडीपीओ प्रवेन्द्र भारती ने मीडिया के सामने किया।
बिहपुर, खरीक व झंडापुर पुलिस की संयुक्त छापेमारी में मिली कामयाबी
बिहपुर थाने में पुलिस की गिरफ्त में आरोपी। घटना की जानकारी देते एसडीपीओ।
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने की छापेमारी, धराए बदमाश
एसडीपीओ ने बताया कि एसपी निधि रानी के निर्देश पर लोकसभा चुनाव को लेकर अपराधियों की धरपकड़ के लिए बुधवार की रात बिहपुर, खरीक व झंडापुर ओपी पुलिस ने संयुक्त छापेमारी की। पुलिस ने अपराधियों के ठिकाने पर छापेमारी की, जिसमें पुलिस को यह कामयाबी मिली। पुलिस ने इस छापेमारी दो कट्टा व 315 बोर की 24 गोली भी बरामद किया है। उन्होंने बताया कि 21 जनवरी की रात बिहपुर के लत्तीपुर उत्तर पंचायत के मुखिया अनिता देवी के पिता अर्जुन ततमा पर नरसंहार करने की योजना से 15-20 की संख्या में अपराधियों ने घेरकर गोलीबारी की वारदात को अंजाम दिया था। इसमें मुखिया पिता गंभीर रूप से घायल हुए, जिनका इलाज पीएमसीएच में चल रहा है।
15 अपराधियों के खिलाफ दर्ज है एफआईआर
इस मामले में मुखिया ने 15 अपराधियों को नामजद किया था। इसमें कुख्यात मंटा यादव, पप्पू यादव व सूरज यादव नामजद हैं। छापेमारी टिम में बिहपुर सर्किल इंस्पेक्टर संजय कुमार सुधांशु, बिहपुर थानेदार रणजीत कुमार, खरीक थानेदार दुबे देव गुरु, झंडापुर ओपी थानेदार पंकज कुमार समेत पुलिस बल मौजूद थे।