गोपालपुर – लगभग 40 वर्षों से पचगछिया में माँ दुर्गा का मंदिर स्थापित कर श्रद्धा व भक्ति के साथ दस दिनों तक पूजा – अर्चना ग्रामीणों द्वारा किया जाता है.ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार पहले यहाँ फूस का माँ संतोषी का मंदिर ग्रामीणों द्वारा बनाया गया था. वर्ष 1981 में पक्का मंदिर माँ दुर्गा का बनाया. ग्रामीणों के अनुसार यहाँ की माता बहुत ही शक्तिशाली हैं.

इनके चौखट से कोई निराश होकर वापस नहीं होता है. माँ के आशीर्वाद से दर्जनों लोगों की नौकरी व पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है .कहा जाता है कि माता कि पिंडी अपने आप ऊँचा हो जाता था.मंदिर के मुख्य सेवायत स्व हरि साह थे.

वर्त्तमान में उनके ज्येष्ठ पुत्र अर्जुन साह सेवायत हैं और ग्रामीणों के सहयोग से प्रतिवर्ष यहाँ मंदिर में मूर्त्ति स्थापित कर भव्य मेला व जागरण व नाटक का मंचन किया जाता है .मनोकामना पूर्ण होने पर माता को सोना व चाँदी यहाँ चढाया जाता है.माता कि ख्याति दूर -दूर तक फैली हुई है.दूर से दूर से श्रद्धालु यहाँ माता के दर्शन को आते हैं.

Whatsapp group Join