नवगछिया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नवगछिया इकाई के द्वारा दो दिवसीय बालक बालिका जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन हुआ. समापन के दिन पहले सत्र में बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन अध्यक्ष अभिनाष सिंह के खिलाड़ी के परिचय लेने के बाद शुरू हुआ पहले सत्र में पहला सेमीफाइनल नारायणपुर बालक टीम और श्रीपुर बालक टीम में खेला गया, जिसमें श्रीपुर बालक टीम ने काफी रोमांचक मुकाबले में 17 अंक से विजयी होकर फाइनल में प्रवेश किया. दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला राजेंद्र कलोनी टीम और खरीक बालक टीम में खेला गया.

जिसमें राजेंद्र कलोनी टीम 15 अंक से विजयी होकर फाइनल में प्रवेश किया. दुसरे सत्र में फाइनल मैच में बालक टीम में राजेंद्र कलोनी टीम और श्रीपुर बालक टीम में खेला गया. जिसमें श्रीपुर बालक टीम ने काफी संघर्षपूर्ण जीत 11 अंकों के साथ विजेता शील्ड पर कब्जा करने में सफल हुआ. बालिका टीम में सबौर बालिका टीम और नारायणपुर बालिका टीम में फाइनल मुकाबला खेला गया. जिसमें सबौर बालिका टीम ने नारायणपुर बालिका टीम को 11 अंकों से पराजित कर विजेता शील्ड पर कब्जा जमाया.

बालक वर्ग में बेस्ट रेडर चंदन कुमार रहा जिनको नवगछिया इकाई के उपाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने शील्ड देकर सम्मानित किया. बेस्ट केचर धर्मवीर कुमार रहा जिनको सावित्री पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर शिक्षाविद रामकुमार साहू ने शील्ड देकर सम्मानित किया. बालिका वर्ग में बेस्ट रेडर अंशिका भारती रहीं जिनको बाल भारती विधालय के प्रशासक डीपी सर ने शील्ड देकर सम्मानित किया.

Whatsapp group Join