नवगछिया: नवगछिया अनुमण्डल अंतर्गत कदवा ओपी थाना क्षेत्र के ठाकुर जी कचहरी टोला में, शनिवार की देर रात कदवा पुलिस ने एक युवक को देशी कट्टा व चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक गांव के हीं दिनेश चौधरी के पुत्र मृत्युंजय चौधरी हैं.
जो शराब के नशे में भी धूत थे. थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने बताया- गश्ति के दौरान गुप्त सूचना मिली कि- मवि ठाकुर जी कचहरी टोला समीप एक युवक शराब पीकर हंगामे कर रहा है. जैसे हीं स्कूल के पास पहुंचे तो मृत्युंजय चौधरी पुलिस को देख बगल में हीं टाट फूंस के बंगले में हथियार फेंक कर भागने लगा.

जब उसे पकड़ कर तलाशी ली गई तो एक लोडेड देशी कट्टा व विंडोलिया में तीन गोलियां बरामद हुई. गिरफ्तार युवक को रविवार के दिन न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.