सोमवार को विक्रमशिला पुल पर वाहन खराब होने से जाम लग गया। सुबह लगभग 11 बजे भागलपुर की तरफ लोहा लदा ट्रक खराब हो गया। ट्रक के खराब होते ही नवगछिया और भागलपुर की तरफ पुल पर जाम लग गया। दोनों तरफ की पुलिस ने पुल पर ट्रैफिक को वन-वे कर वाहनों को निकालना शुरू किया पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी। दोपहर लगभग दो बजे खराब हुए वाहन को वहां से हटया गया जिसके बाद वाहनों का परिचालन सामान्य हो सका।
टीओपी प्रभारी विशेष कुमार ने बताया कि वाहन खराब होने के बाद ट्रैफिक को वन-वे किया गया जिससे काफी संख्या में वाहनों की कतार लग गयी। भागलपुर और नवगछिया की तरफ आने जाने वाले चारपहिया वाहन भी जाम में फंसे रहे।
भागलपुर में विक्रमशिला पुल और पहुंच पथ के अलावा बायपास और सबौर रोड में भी जाम लग गया। बाइक सवार पुल के फुटपाथ से गुजरते दिखे। पिछले कुछ दिनों से विक्रमशिला पुल पर वाहनों के खराब होने और दुर्घटनाओं की वजह से जाम लग रहा है। एसएसपी निताशा गुड़िया ने भागलपुर टीओपी प्रभारी को नवगछिया टीओपी पुलिस से समन्वय बनाकर काम करने को कहा है।
