बायपास नर्मिाण के बचे हुए हस्सिे (155 मीटर) पर काम तेजी से चल रहा है। मंत्रालय के नर्दिेश पर एजेंसी को 10 जून तक काम समाप्त कर देना है। इसके बाद 15-20 जून तक बायपास के उद्घाटन की योजना पर काम भी चल रहा है।

उम्मीद की जा रही है कि मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री संयुक्त रूप से इसका उद्घाटन करेंगे। एनएच के कार्यपालक अभियंता राजकुमार ने बताया कि मंत्रालय को हर दिन की रिपोर्ट भेजी जा रही है। 10 जून तक बायपास की सड़क से लेकर स्ट्रीट लाइट और टॉल प्लाजा का सारा काम पूरा कर दिया जाएगा।

उधर, दूसरी तरफ बायपास का नामांकरण कर उसे एनएच-80 बना दिया गया है। जीरोमाइल नवगछिया से लेकर जच्छिो के बीच बायपास पर ही वाहन चालकों को टॉल टैक्स लगेगा। इसका साइन बोर्ड भी जगह-जगह लगा दिया गया है। बायपास से सटे लिंक रोड के किनारे रोशनी की व्यवस्था भी रहेगी।

Whatsapp group Join