कोसी पार सिहकुंड में फिर एक बार कटाव काफी तेज हो गया है। बालेश्वर साह, मंगल साह का घर एवं सुभाष सिंह का दरवाजा समेत कई अन्य लोगों का घर कटाव के मुहाने पर पहुंच चुका है। ये घर किसी समय नदी में समा सकते हैं। लोगों की जमीन कट-कट कर नदी में समा रही है।

पिछले दिनों से हो रहे कटाव में यहां के करीब 30-35 लोगों के घर के अलाला फसल लगी जमीन नदी में विलीन हो गयी थी। नदी के जलस्तर में कमी आने पर कटाव की रफ्तार धीमी हो गयी थी। किन्तु पुनः जलस्तर में वृद्धि होने के साथ मंगलवार की रात से कटाव तेज हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि जिस रफ्तार से यहां कटाव हो रहा है, इससे प्रतीत होता है कि गांव का अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा।

इससे लोग परेशान हैं। बताया कि नदी का करेंट सीधा गांव की ओर प्रहार कर रहा है, जिससे खतरा बढ़ गया है। पिछले दिनों हो रहे कटाव के दौरान विभाग द्वारा किया गया फ्लड फाइटिंग कार्य भी कटाव को रोकने में विफल साबित हो रहा है। लोगों ने पदाधिकारियों से शीघ्र कटाव पर रोक लगाने की दिशा में पहल करने की मांग की है।

Whatsapp group Join