ढोलबज्जा: नवगछिया प्रखंड के कोसी पार, कदवा ईलाके में बाढ़ व बरिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त होने लगे हैं. ईलाके के दर्जन भर निचले हिस्से में बाढ़ का पानी घुसने से धान व गोभी जैसे अन्य सब्जियां की खेती डूब गए है. जिससे किसानों के चेहरे पर खमोशी छा गए हैं. वहीं चारा का किल्लत झेल रहे पशुपालक किसानों उंचे जगहों पर पलायन करने लगे है.

किसान नारद यादव, गुन्नी मंडल व अधिक कुमार बताते हैं. पहले तो बारिश के आभाव में संचाई के बिना धान व फूलगोभी की फसल बर्बाद हो गए. अब नीचे बाढ़ ऊपर से बारिश के पानी डुबो दिया. उधर कोसी नदी में बाढ़ का पानी होने से बुटनी घाट के समीप बांध पर दबाब बढ़ते जा रहा है.

जिस कारण बांध वाली सड़को में एक हीं जगह करीब पचीस मीटर के दायरे में तीन-तीन दरारें फट गए हैं तो वहीं कसीमपुर शिव मंदिर के पास सड़के ध्वस्त हो रहे हैं. बुटनी घाप पर बरिश की वजह से हो रहे फ्लड फाइटिंग का काम भी छोड़ दिया गया. ग्रमीणों न बताया इसे जल्दी दुरुस्त नहीं किया गया तो पानी का रिसाव चालू होने पर बांध कभी भी कटाव के चपेट में आकर दो पंचायतों के दर्जनों गावों को जलमग्न कर देगा.

Whatsapp group Join