नारायणपुर – प्रखंड के भवानीपुर ओपीक्षेत्र के मध्य विद्यालय बलाहा के पास एसबीआई एटीएम में शुक्रवार की देर रात्रि चोरी का असफल प्रयास किया गया. इस बात की जानकारी उस समय हुआ जब शनिवार की शाम को एटीएम में रुपये डालने की गाड़ी के साथ कर्मी आया. कर्मी ने देखा कि एटीएम के पीछे की तार से छेड़छाड़ किया गया है. जिसके कारण मशीन में रुपये नहीं दिया जा सका.

मशीन के साथ शरारती तत्वों ने छेड़छाड़ का काम किया है. इस बारे में मकान मालिक मनीलदेव झा ने बताया कि शनिवार की शाम में रुपये देने आया तब मुझे जानकारी मिली. घटना को लेकर वरीय पदाधिकारी को सुचना दी गई है. इस घटना से लोगों को परेशानी बढ गई है. दो दिनों से एटीएम के शटर में ताला लगा है.

शटर पर ग्राहकों के लिए किसी प्रकार की सूचना नहीं दिया गया है. मनीलदेव झा ने बताया की तीन साल से साफ-सफाई का भी रुपये नहीं दिया जाता है.अब तो जाँच के बाद हीं पता चलेगा की एटीएम में चोरी का प्रयास था या मशीन के तार से छेड़छाड़ करके कार्य प्रभावित करना किसी मकसद था. रविवार को कई ग्राहक वापस लौट कर गया है. कैंपस में घर रहने के कारण हर कोई से जबाव तलब करना पड़ता है.

Whatsapp group Join