एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बिहपुर थाने का नियमित निरीक्षण किया। इस दौरान थाने के सभी पंजियों को निरीक्षण के उपरांत पुलिस मैनुअल के अनुसार एक माह के अंदर पूरी तरह अपडेट करने का निर्देश दिया। थानाध्यक्ष एवं कांडों के आईओ को निर्देश दिया कि प्रत्येक माह थाने में दर्ज होने वाले मामलों के मुकाबले डेढ़ गुना अधिक कांडों का निपटारा करें। निरीक्षण के दौरान एसपी ने सरस्वती पूजा को लेकर भी दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण सरस्वती पूजा सम्पन्न कराने के लिए असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर उनके खिलाफ 107 की कार्रवाई करें। पूजा समितियों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा। पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर भी पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिए।

चौकीदार रामचंद्र पासवान को 500 की नगद राशि देकर पुरस्कृत किया। एसपी ने बताया कि चौकीदार रामचंद्र पासवान ने क्षेत्र के विषय में सटीक जानकारी दी। चौकीदार का जवाब देने की शैली व तरीका संतोषजनक था। इसके बाद एसपी जयरामपुर स्थित गुवारीडीह बहियार जाकर वहां मिले अवशेषों का जायजा लिया।