नवगछिया के खरीक थाना क्षेत्र के अठगामा की रहने वाली 16 साल की युवती प्रेमलता की जहर खाने से मौत हो गयी। बुधवार को मायागंज स्थित अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हुई।
उसके पिता योगेंद्र मंडल ने बुधवार को मायागंज में पुलिस को दिये बयान में कहा है कि मंगलवार को उसकी बेटी ने सब्जी के पौधे में डालने वाली दवा पी ली। उसकी हालत बिगड़ने लगी तो पूछने पर उसने बताया कि दवा पी ली है।

उसे इलाज के लिए मायागंज लाया गया, जहां अल सुबह साढ़े तीन बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। युवती के जहर खाने का कारण परिजन नहीं बता सके।