नेकी की दीवार कार्यक्रम के तहत क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया संस्था ने मदरौनी में अग्नि पीड़ितों व निसहाय लोगों के बीच गर्म कपड़े बच्चों के कपड़े, व कंबल बांटे। इसकी गांव वालों ने काफी प्रशंसा करते हुए कहा कि यह संस्था की बहुत अच्छी पहल है।
इससे हम लोगों को काफी राहत मिलेगी। इस कार्यक्रम में संस्था के मीडिया प्रभारी अशोक केडिया, संयोजक श्रीधर शर्मा, कोषाध्यक्ष विक्रम भुड़ोलिया, सचिव राजीव गुप्ता, उप सचिव संतोष गुप्ता, सुमित भगत के अलावे बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
