नवगछिया : मड़वा गांव स्थित अंग प्रदेश का गौरव कहे जाने वाले बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम में मंगलवार को अक्षय तृतीया के मौके पर श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ व मां पार्वती की पूजा अर्चना की।.

अल सुबह से श्रद्धालु रामनगर सोनवर्षा गंगा घाट, बोचाही एवं नन्हकर गंगा घाट से स्नान कर देवाधिदेव महादेव, मां पार्वती, मां काली, देव शिल्पी विश्वकर्मा बाबा, बजरंग बाबा, ठाकुर जी एवं नन्दी बाबा की पूजा अर्चना की। मंदिर ठाकुरबाड़ी के महंथ राजेन्द्र दास जी महराज ने बताया की अक्षय तृतीया के दिन द्रौपदी को भगवान द्वारा एक अक्षय पात्र मिला था।

अक्षय तृतीया को कलश में जलभर कर पंखा, चरण पादुका, छाता, जूता, गौ, भूमि, स्वर्ण पात्र आदि का दान पुण्यकारी माना गया है। शिवभक्तों ने पूजा अर्चना के बाद मंदिर परिसर में लगे मेले में खाने-पीने एवं घरेलू सामानों की खरीदारी की। इस दौरान ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष सह पूर्व सरपंच सुनील चौधरी एवं सचिव दिलीप गुप्ता भी सक्रिय रहे। .

Whatsapp group Join