बिहार कैडर के देशभर बेहद चर्चित आईपीएस अधिकारियों में शुमार आईपीएस मनु महाराज हाल ही में मुंगेर डीआईजी से शासन द्वारा DIG सारण बनाए गए है।अपना कार्यभार संभालते ही अपने ज्यूरीडिक्शन में पड़ने वाले छपरा, सीवान व गोपालगंज के निरीक्षण को निकल पड़े है।
गोपालगंज पहुचने पर डीआईजी मनु महाराज शुक्रवार सुप्रसिद्ध थावे मंदिर में पहुंचे और पूजा अर्चना के बाद की शाम को सर्किट हाउस में पुलिस अधीक्षक व अन्य पुलिस अधिकारियों बैठक के बाद हथुवा के लिए रवाना हुए। डीआइजी मनु महाराज ने थानों का निरीक्षण किया।

अपने गोपालगंज दौरे के दौरान कुचायकोट थाने में तैनात हैं एसआई उमेश यादव की मूछ देखकर डीआईजी साहब बहुत प्रभावित हुए और फौरन उनको अपने पास बुलाकर 500 रुपये नकद देकर पुरस्कृत किया।
Input: Patna Live