ढोलबज्जा: भागलपुर एडीएम मृत्युंजय कुमार ने मंगलवार को कदवा पहुंच कर वहां के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया. जहां एडीएम ने सीआई अंबिका प्रसाद के साथ भरोसा सिंह टोला में बाढ़ की पानी से कटे सड़क व बालू घाट समीप कोसी नदी से हो रहे सड़क कटाव स्थल पर सड़क बचाव के लिए संवेदक मणिकांत यादव के द्वारा कराए जा रहे कटाव निरोधी कार्य को देख दिए कई दिशा निर्देश.

उसके बाद पकरा टोला कदवा व खैरपुर कदवा पंचायत के महादलित टोला बेलसंडी के अलावे अन्य गांव में जाकर बाढ़ पीड़ितों से मिल उनकी समस्याओं को सुना. जहां पकड़ा टोला में ग्रामीणों ने एडीएम को घेर राहत सामग्री नहीं मिलने पर काफी नराजगी जताते हुए सुखा राशन, पॉलिथीन व पशुओं के लिए चारा की मांग कर रहे थे.

जहां एडीएम मृत्युंजय कुमार ने नवगछिया सीओ से बात कर आवश्यकता के अनुसार बाढ़ पीड़ितों को जल्द सुखा राशन देने को कहा है. मौके पर पंचायत के मुखिया अशोक सिंह, उप मुखिया प्रतिनिधि मृत्युंजय सिंह, माले नेता रामदेव सिंह एवं वहां के कई वार्ड सदस्यों के साथ अन्य ग्रामीणों लोग भी उपस्थित थे

Whatsapp group Join