पवित्र माह रमजान गुरुवार से शुरू हो गया। लोगों ने दिनभर रोजा रखकर शाम में नवाज अदा करने के बाद इफ्तारी खोली।

वहीं गुरुवार को जिन इलाके में चांद का दीदार हुआ, वहां शुक्रवार को रमजान शुरू होगा। बंशीटीकर के मौलाना मासूम रजा अशर्फी ने बताया कि चांद दिखने के बाद पहली तरावी हुआ। उन्होंने बताया कि रमजान का मुबारक माह शुरू हो गया है।

लोगों को माहे रमजान में बुराइयों से बचना चाहिए। अल्लाह के बताए मार्ग पर चलना चाहिए। रोजेदारों ने जमकर खरीददारी की। बाजार में फल, मिठाई व खजूर के दुकानों पर भीड़ देखी गई। तातारपुर चौक, शाहजंगी, नाथनगर व नरगा में लोगों ने खरीदारी की।

Whatsapp group Join