भागलपुर | कमिश्नर राजेश कुमार की अध्यक्षता में वन व पर्यावरण विभाग के कामों की समीक्षा की गई। इसमें खतरनाक पेड़ों की कटाई की समीक्षा की गई। इसको लेकर डीएफओ को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है।

वे नगर निगम व बिजली विभाग के साथ बैठक कर पेड़ काटने के मामले की समीक्षा करेंगे, ताकि खतरनाक पेड़ों की कटाई लगातार जारी की जा सके। साथ ही बैठक में वन विभाग के पदाधिकारी ने बताया कि गंगा में पर्यटन को लेकर मोटर लांचर का टेंडर हो गया है। इसमें बताया गया कि नवंबर से गंगा में मोटर बोट चलेगी। 24 सीटर मोटर बोट होगी। इसका शुल्क व रूट वन विभाग तय करेगा। यह बरारी घाट से चलेगी।